Sunday, December 14, 2025

डीपीएस की सौम्या ने नेशनल जूडो में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास

Share This

इटावा। विगत 7 जनवरी से 22 जनवरी तक चल रहे इंडियन मॉडर्न स्कूल सोनीपत, हरियाणा में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जनपद इटावा के डीपीएस की कक्षा 10 की छात्रा सौम्या दीक्षित ने अपने 40 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीत कर विद्यालय सहित जनपद इटावा का भी नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि, सौम्या ने जोनल जूडो प्रतियोगिता में पहले अपने ही भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद वह नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई थी। इसी के साथ स्कूल के ही अन्य 14 बच्चों ने पिछली जोनल चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग में विभिन्न मेडल अपने अपने नाम किए थे। जिनमे से डीपीएस स्कूल के बच्चों ने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए थे। ज्ञात हो कि जनवरी माह में इस नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भारत देश से बाहर खाड़ी देश यूएई के लगभग 1000 छात्र छात्राएं भी प्रतिभाग कर रहे थे। विदित हो कि,सीबीएसई की प्रत्येक नेशनल प्रतियोगिता में विश्व भर से सीबीएसई स्कूल के विभिन्न छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में जूडो कोच प्रभाकर सिंह व जूडो मैनेजर सृष्टि सिंह भी उचित निर्देशन के लिए सौम्या के साथ ही गए थे। विद्यालय की यशश्वी प्रिंसिपल भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,विद्यालय परिसर में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नियमित रूप से खेलाभ्यास कराया जाता है। जिससे कि पढ़ाई के साथ साथ ही बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जीवन में आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन कर सकें । उन्होंने बताया कि, स्कूल के स्थापना वर्ष से ही कई छात्र छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिवर्ष ही नेशनल प्रतियोगिता में कई मैडल अपने नाम करते चले आ रहे है। जिनमे से बैडमिंटन,जूडो,स्केटिंग आदि खेल प्रमुख है। सौम्या की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,जूडो कोच प्रभाकर सिंह व जूडो मैनेजर सृष्टि सिंह एवम् क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज ने उज्जवल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सौम्या सोनीपत में हुए कंपटीशन में बहुत अच्छा लगा मुझे मेरे परिवार और स्कूल के सर ने मुझे उत्साह वर्धन किया मेरा मनोबल बढ़ाया जिसके कारण मैंने इतने बड़े कंपटीशन में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में ऑल ओवर इंडिया के प्रतियोगी आए थे आज सिर्फ सिल्वर जीती अभी और तैयारी करूंगी और आगे जाऊंगी अगर स्कूल पेरेंट्स और टीचर ने सपोर्ट किया तो मैं शायद इंडिया के लिए खेलूंगी। मैं मैरीकॉम जैसी बनूंगी मैं उनको अपना आदर्श मानती हूं। मैं इंडिया का स्कूल का नाम रोशन करूंगी।

सौम्या की मां ने कहा कभी किसी को लड़का लड़की में फर्क नहीं समझना चाहिए दोनों को आगे बढ़ाना चाहिए। आजकल के माहौल को देखते हुए सभी लोगों को लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए इसलिए मैंने अपनी बेटी को जूडो कराटे में हिस्सा दिलाया। मेरी दोनों बेटियां इसी प्रकार की शिक्षा दूंगी। जिससे  उनको किसी के सामने डरना न पड़े।

सौम्या के कोच प्रभाकर सिंह ने बताया हमारी ओर से बहुत अच्छी तैयारी रही थी हमारे चेयरमैन की तरफ सभी सुविधा उपलब्ध कराई थी सौम्या की चार फाइट हुई थी शुरुआत केरला , महाराष्ट्र,रायपुर,और फाइनल हरियाणा के प्रतियोगी से हुआ था यह ऑल ओवर इंडिया प्रतियोगिता हुई थी इसमें गल्फ जॉन के सभी पार्टिसिपेट शामिल थे। जनपद में भी एक अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है जिससे अन्य बच्चे भी ऐसे पार्टिसिपेट में शामिल हो सके
डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने बताया हम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके अंदर जो अन्य प्रतिभा है उनको भी बढ़ावा देते हैं इसलिए खेल भी एक पढ़ाई का हिस्सा है बच्चों को अगर मौका मिलता है तो वह अच्छा करते हैं इसलिए जो भी बच्चा है जो अच्छा खेलते हैं उनको मौका देते हैं उनको प्रोताहित करते हैं। पहले यह माना जाता था सीबीएससी के बच्चे जो हार्ड गेम उन्नई खेलते थे स्कूल के बच्चे जूडो, ताइकांडो , हॉकी बैडमिंटन,और अन्य खेल है जिनमे उनको लगता है और उनको मौका मिलता है तो वह बाहर जाकर जीत कर आते हैं जिसमें सब का नाम रोशन होता है उनको भी खुशी होती है। 2013 में स्कूल की स्थापना के बाद हमारे बच्चे किसी न किसी खेल में है गोल्ड सिल्वर जीतकर आ रहे हैं फिर खेल बैडमिंटन हो मेडल जीतकर वह आते हैं तो निश्चित तौर पर स्टूडेंड के साथ स्कूल प्रबंधन को बेहद खुशी होती है। जिसके साथ अन्य बच्चे भी प्रोत्साहित होते हैं उनका भी मनोबल बढ़ता है जिससे वह आगे आते हैं।
अब समय बदल गया है अब खेलकूद में अच्छा कैरियर है हमारी स्कूल में बच्चे अपने मन के अनुसार कोई भी खेल खेल सकते हैं इस प्रकार के प्रोग्राम बना रखे हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं होता है वह इच्छा अनुसार कोई भी खेल खेल सकते हैं उसी हिसाब से उन बच्चों को हमारे स्कूल के कोच उनको तैयार करते हैं उनको आगे बढ़ाते हैं।

 

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

आजाद हिन्द फौज के शहीद हुये स्वोतत्रता संग्राम सेनानी

स्‍व0 काली चरन पुत्र स्व0  छोटे लाल निवासी ग्राम-भदामई पोस्‍ट - बसरेहर( इटावा ) मृत्‍यq& वि‍वरण उपलब्‍ध नहीं स्‍व0 रघुनाथ सिंह पुत्र स्‍व0...

शिक्षाविद

इटावा में शिक्षा को संस्कार और आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ा रहे शिखर चतुर्वेदी

इटावा की धरती ने सदैव ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व दिए हैं जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति और समाज को नई दिशा दी। इन्हीं में एक नाम है...

राजनीतिज्ञ

राजनीति में कैसे पहुंचे मुलायम सिंह यादव,जाने पूरा किस्सा

नत्थू सिंह चौधरी ने प्रभावित होकर अपनी जसवंतनगर सीट को 1967 में दिया था मुलायम सिंह यादव को विधायक की चुनाव लड़ने के लिए मुलायम...

प्रशासनिक अधिकारी

नुमाइश से लेकर राहत कार्यों तक, इटावा के कर्मठ और जनप्रिय उपजिलाधिकारी : विक्रम सिंह राघव

विक्रम सिंह राघव उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के उन युवा अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने ज्ञान, कार्यशैली और ईमानदारी से न केवल...

प्रमुख संस्थान

स्वास्थ्य और शुद्धता की गारंटी शिवम डेरी फार्म इटावा का टुडेज स्पेशल बिलोना घी

भारत में घी को शुद्धता और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है, और जब यह घी पारंपरिक बिलोना विधि से तैयार किया जाए, तो...

चिकित्सक

डॉ एस. एस. परिहार: दंत चिकित्सा में विशेषज्ञ एवं मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण के प्रतीक

डॉ एस. एस. परिहार, जिनका जन्म 30 नवम्बर 1991 को औरैया जनपद में हुआ, एक उदार ह्रदय और मरीजों के प्रति समर्पित दंत चिकित्सा...

चर्चित व्यक्तिव

इटावा के ‘फैब फोर’: आकर्षक व्यक्तित्व और बेमिसाल प्रशासन का परफेक्ट कॉम्बो

इटावा में इन दिनों चार प्रमुख अधिकारियों की चर्चा जोरों पर है। जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी...

पत्रकार

अमित यादव: श्रमजीवी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सेवा और संघर्ष के प्रतीक

अमित यादव, जिन्हें रौली के नाम से भी जाना जाता है, 10 दिसंबर 1980 को भरथना में जन्मे। उनके पिता का नाम प्रेम सिंह...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

गौरैया की चहचहाहट में जीवन खोजती एक शिक्षिका : डॉ. सुनीता यादव

डॉ॰ सुनीता यादव का जन्म 21 जून 1976 को मैनपुरी जनपद के ग्राम अण्डनी, करहल में हुआ। पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव, जो करहल के...

पूर्व अधिकारी