Sunday, November 16, 2025

डीपीएस की सौम्या ने नेशनल जूडो में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास

Share This

इटावा। विगत 7 जनवरी से 22 जनवरी तक चल रहे इंडियन मॉडर्न स्कूल सोनीपत, हरियाणा में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जनपद इटावा के डीपीएस की कक्षा 10 की छात्रा सौम्या दीक्षित ने अपने 40 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीत कर विद्यालय सहित जनपद इटावा का भी नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि, सौम्या ने जोनल जूडो प्रतियोगिता में पहले अपने ही भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद वह नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई थी। इसी के साथ स्कूल के ही अन्य 14 बच्चों ने पिछली जोनल चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग में विभिन्न मेडल अपने अपने नाम किए थे। जिनमे से डीपीएस स्कूल के बच्चों ने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए थे। ज्ञात हो कि जनवरी माह में इस नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भारत देश से बाहर खाड़ी देश यूएई के लगभग 1000 छात्र छात्राएं भी प्रतिभाग कर रहे थे। विदित हो कि,सीबीएसई की प्रत्येक नेशनल प्रतियोगिता में विश्व भर से सीबीएसई स्कूल के विभिन्न छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में जूडो कोच प्रभाकर सिंह व जूडो मैनेजर सृष्टि सिंह भी उचित निर्देशन के लिए सौम्या के साथ ही गए थे। विद्यालय की यशश्वी प्रिंसिपल भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,विद्यालय परिसर में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नियमित रूप से खेलाभ्यास कराया जाता है। जिससे कि पढ़ाई के साथ साथ ही बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जीवन में आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन कर सकें । उन्होंने बताया कि, स्कूल के स्थापना वर्ष से ही कई छात्र छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिवर्ष ही नेशनल प्रतियोगिता में कई मैडल अपने नाम करते चले आ रहे है। जिनमे से बैडमिंटन,जूडो,स्केटिंग आदि खेल प्रमुख है। सौम्या की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,जूडो कोच प्रभाकर सिंह व जूडो मैनेजर सृष्टि सिंह एवम् क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज ने उज्जवल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सौम्या सोनीपत में हुए कंपटीशन में बहुत अच्छा लगा मुझे मेरे परिवार और स्कूल के सर ने मुझे उत्साह वर्धन किया मेरा मनोबल बढ़ाया जिसके कारण मैंने इतने बड़े कंपटीशन में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में ऑल ओवर इंडिया के प्रतियोगी आए थे आज सिर्फ सिल्वर जीती अभी और तैयारी करूंगी और आगे जाऊंगी अगर स्कूल पेरेंट्स और टीचर ने सपोर्ट किया तो मैं शायद इंडिया के लिए खेलूंगी। मैं मैरीकॉम जैसी बनूंगी मैं उनको अपना आदर्श मानती हूं। मैं इंडिया का स्कूल का नाम रोशन करूंगी।

सौम्या की मां ने कहा कभी किसी को लड़का लड़की में फर्क नहीं समझना चाहिए दोनों को आगे बढ़ाना चाहिए। आजकल के माहौल को देखते हुए सभी लोगों को लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए इसलिए मैंने अपनी बेटी को जूडो कराटे में हिस्सा दिलाया। मेरी दोनों बेटियां इसी प्रकार की शिक्षा दूंगी। जिससे  उनको किसी के सामने डरना न पड़े।

सौम्या के कोच प्रभाकर सिंह ने बताया हमारी ओर से बहुत अच्छी तैयारी रही थी हमारे चेयरमैन की तरफ सभी सुविधा उपलब्ध कराई थी सौम्या की चार फाइट हुई थी शुरुआत केरला , महाराष्ट्र,रायपुर,और फाइनल हरियाणा के प्रतियोगी से हुआ था यह ऑल ओवर इंडिया प्रतियोगिता हुई थी इसमें गल्फ जॉन के सभी पार्टिसिपेट शामिल थे। जनपद में भी एक अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है जिससे अन्य बच्चे भी ऐसे पार्टिसिपेट में शामिल हो सके
डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने बताया हम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके अंदर जो अन्य प्रतिभा है उनको भी बढ़ावा देते हैं इसलिए खेल भी एक पढ़ाई का हिस्सा है बच्चों को अगर मौका मिलता है तो वह अच्छा करते हैं इसलिए जो भी बच्चा है जो अच्छा खेलते हैं उनको मौका देते हैं उनको प्रोताहित करते हैं। पहले यह माना जाता था सीबीएससी के बच्चे जो हार्ड गेम उन्नई खेलते थे स्कूल के बच्चे जूडो, ताइकांडो , हॉकी बैडमिंटन,और अन्य खेल है जिनमे उनको लगता है और उनको मौका मिलता है तो वह बाहर जाकर जीत कर आते हैं जिसमें सब का नाम रोशन होता है उनको भी खुशी होती है। 2013 में स्कूल की स्थापना के बाद हमारे बच्चे किसी न किसी खेल में है गोल्ड सिल्वर जीतकर आ रहे हैं फिर खेल बैडमिंटन हो मेडल जीतकर वह आते हैं तो निश्चित तौर पर स्टूडेंड के साथ स्कूल प्रबंधन को बेहद खुशी होती है। जिसके साथ अन्य बच्चे भी प्रोत्साहित होते हैं उनका भी मनोबल बढ़ता है जिससे वह आगे आते हैं।
अब समय बदल गया है अब खेलकूद में अच्छा कैरियर है हमारी स्कूल में बच्चे अपने मन के अनुसार कोई भी खेल खेल सकते हैं इस प्रकार के प्रोग्राम बना रखे हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं होता है वह इच्छा अनुसार कोई भी खेल खेल सकते हैं उसी हिसाब से उन बच्चों को हमारे स्कूल के कोच उनको तैयार करते हैं उनको आगे बढ़ाते हैं।

 

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

इटावा के इतिहास का चमकता नाम- क्रांतिकारी किशनलाल जैन

किशनलाल जैन का जन्म 1 सितम्बर 1920 को अविभाजित भारत के आगरा और अवध संयुक्त प्रांत के राजागंज मोहल्ला, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश में...

शिक्षाविद

कैलाश चंद्र यादव: नव युग के शिक्षा क्रांतिकारी का प्रेरणादायक सफ़र

कैलाश चंद्र यादव एक प्रख्यात शिक्षाविद् हैं जो पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड, ग्वालियर बाईपास, इटावा और पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, सराय दयानत के प्रबंधक...

राजनीतिज्ञ

नीतू नारायन मिश्रा : जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं आदर्श समाजसेविका  

नीतू मिश्रा का जन्म 12 अगस्त 1987 को इटावा जिले में हुआ। उनके पिता का नाम विनोद शर्मा हैं और माता का नाम मीरा...

प्रशासनिक अधिकारी

जनता के साथ खड़े रहने वाले जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS)

शुभ्रांत कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में हुआ। प्रारम्भिक जीवन से ही वे अध्ययन में अत्यंत...

प्रमुख संस्थान

स्वास्थ्य और शुद्धता की गारंटी शिवम डेरी फार्म इटावा का टुडेज स्पेशल बिलोना घी

भारत में घी को शुद्धता और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है, और जब यह घी पारंपरिक बिलोना विधि से तैयार किया जाए, तो...

चिकित्सक

शुगर का स्थायी इलाज: कुछ ही महीनों में पाएं पूर्ण मुक्ति-डॉ ए. के. गुप्ता

शुगर, आजकल एक आम बीमारी बन गई है। इसके चलते लोगों को जिंदगी भर अंग्रेजी दवाओं और इन्सुलिन के सहारे जीना पड़ता है। लेकिन...

चर्चित व्यक्तिव

राजनीति, कर्मचारी आंदोलन और शिक्षा, हरि किशोर तिवारी की बहुआयामी पहचान

इंजीनियर हरि किशोर तिवारी का नाम उत्तर प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन, राजनीति और शिक्षा जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने साधारण पृष्ठभूमि से...

पत्रकार

पत्रकारिता के धुरंधर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी की उपलब्धियों का सफर

सुभाष त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के मोहल्ला बघा कटरा, कच्चीगड़ी में हुआ। यह स्थान उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

गौरैया की चहचहाहट में जीवन खोजती एक शिक्षिका : डॉ. सुनीता यादव

डॉ॰ सुनीता यादव का जन्म 21 जून 1976 को मैनपुरी जनपद के ग्राम अण्डनी, करहल में हुआ। पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव, जो करहल के...

पूर्व अधिकारी