भरथना,इटावा। भरथना के कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी और परिवहन विभाग की टीम ने भरथना सहित जसबन्तनगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में ट्रैक्टर,लोडर,ट्रक आदि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारियां देते हुए उन्हें जागरूक किया।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते हुए समय-समय पर डीपर, इंडिकेटर सहित हेडलाइट का उपयोग करते रहने की सलाह दी।
आपको बतादें भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान वाहन चालकों और वाहन स्वामियों को जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान समय मे घनघोर घने कोहरा होने के दौरान व रात्रि के दौरान चालकों को डीपर, इंडिकेटर का उपयोग करते हुए आगे-पीछे देख कर अपना वाहन चलाना चाहिए ताकि आप के साथ आगे-पीछे चलने बाले वाहन भी सुरक्षित यात्रा कर सकें बल्कि वाहनों में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहें।
सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान टीआई राजकुमार शर्मा,मुकेश कुमार, पीआरडी सुमित कुमार के अलावा सर्वेन्द्र कुमार सहित विभागीय टीम के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बंधित हैंडबिल वितरण कर वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को जागरूक किया।