इकदिल,इटावा। इकदिल क्षेत्र के गांव कांकरपुर में काफी समय से मुख्य रोड पर नालियों का पानी बह रहा है नाली और खरंजा पता ही नहीं चल रहा है की नाली कहां पर बनी हुई है नालियों में कचरा भरा हुआ है जिस पर ग्राम प्रधान उमेश राजपूत बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्राम वासियों का आरोप है कि लगभग 2 वर्ष से अधिक प्रधान बने हुए हो गए पर कोई काम गांव में नहीं हुआ है और ना ही कोई सफाई कर्मचारी कभी गांव में नालियों की सफाई करने आता है नालियों में गंदगी भरी हुई है नालियों का पानी रोड के ऊपर चल रहा है। प्रधान से जब भी कहते हैं तो वह यही कहते है नाली और खरंजा बनवाने के लिए धन का अभाव के कारण मैं काम कराने में असमर्थ हूं ।जैसे ही बजट आएगा मैं काम गांव में कराऊंगा यह बात गांव के प्रधान उमेश राजपूत ने कहीं है। पर गांव वासी सुशील कुमार का कहना है कि जब से नई प्रधानी का चुनाव हुआ तब से अभी तक गांव में कोई भी नया काम नहीं हुआ है। और गांव की हर गली में गंदगी का साम्राज्य है कुछ दबंग किस्म के लोग गलियों में मिट्टी डाले हुए हैं। छात्र गुलशन कुमार उसी गंदगी से होकर नित्य स्कूल जाता है। कहता है ।कई बार में इस गंदगी में गिर भी पढ़ता हूं ।और छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जाते हैं वह इसी गंदगी से होकर निकलते हैं।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।