माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह एवं चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आदेश कुमार के मार्गदर्शन में यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS), सैफई के संकाय सदस्यों ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कार्यशाला में सहभागिता कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
शरीर क्रिया विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रवेश कुमार तथा नर्सिंग संकाय के सहायक प्रोफेसर संदीप आर्य ने यूजीसी–एमएमटीटीसी, आईआईटी खड़गपुर के तत्वावधान में आयोजित “मूडल एलएमएस का उपयोग करते हुए ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (OER) आधारित ब्लेंडेड एवं ऑनलाइन लर्निंग पाठ्यक्रमों की रूपरेखा एवं विकास” विषयक ऑनलाइन अल्पकालिक कार्यक्रम (एसटीपी) में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य डिजिटल शिक्षण पद्धति को सशक्त बनाना, शिक्षण-अधिगम की आधुनिक रूपरेखा विकसित करना तथा ब्लेंडेड एवं ऑनलाइन शिक्षण के लिए मूडल एलएमएस के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था। इस सहभागिता को यूपीयूएमएस की शैक्षणिक उत्कृष्टता, चिकित्सा शिक्षा में नवाचार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक सुधारों के अनुरूप संकाय क्षमता विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

