वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी (CO) सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर साइबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई।

साइबर सेल टीम ने कार्यवाही करते हुए 03 खोए हुए स्मार्टफोन, जिनकी कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये है, बरामद कर संबंधित पीड़ितों को वापस कराए। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के मामलों में ठगी गई 47,625 रुपये की धनराशि भी सफलतापूर्वक पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई।
पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन में विश्वास बढ़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल टीम की तत्परता एवं तकनीकी दक्षता की सराहना की और नागरिकों से अपील की कि साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल पुलिस व साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

