समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक दिनांक 11 जनवरी, रविवार को स्थानीय बीकानेर रेस्टोरेंट में समाजवादी पार्टी इटावा के प्रवक्ता विकास गुप्ता ‘विक्की’ के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष सपा इटावा बृजेन्द्र यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सचिव सपा इटावा राहुल गुप्ता ‘गींजा’ एवं ज्ञानचंद (पप्पन सिन्धी) उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथियों में उपदेश मिश्रा एवं राम प्रकाश वर्मा शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष सुरेश चंद वर्मा ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री हरीश जौहरी एवं जिलाध्यक्ष राजीव चंदेल ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में संगठन की मजबूती, व्यापारियों की समस्याओं, बाजार व्यवस्था तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, हर्ष भदौरिया, प्रतिष्ठित व्यापारी आकाशदीप जैन, प्रमित दीक्षित एवं रंजीत सिंह ने अपने विचार रखे और व्यापारियों के हित में समाजवादी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, जैनुल आब्दीन, शहर अध्यक्ष मोहम्मद शाह खालिद, शहर उपाध्यक्ष शिवम वर्मा, शहर सचिव आसिफ़ वारसी, लाइन पार प्रभारी दुष्यन्त कुमार सहित विकास मिश्रा, राजू वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह तोमर, रिज़वान कुरैशी, मनोज गुप्ता, गौरव गुप्ता, शीलू यादव, दीपू यादव, शशांक सिंह, पप्पू जौहरी, अजीत कुदेशिया, सौरभ चंदेल, हरिओम सिंह, गुड्डू चैन वाले, जितेन्द्र वर्मा, यशपाल सिंह, नवीन कुमार, सचिन सोनी, बी.के. वर्मा, विनोद यादव, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, व्यापारियों को एकजुट करने तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

