बकेवर:- रविवार को बकेवर नगर के जनता कालेज परिसर में बीएलओ ने शिविर लगाकर नये मतदाताओं के फार्म जमा कराये। जिसका जिलाधिकारी इटावा द्वारा दोपहर में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने बूथ संख्या 229 232 बूथ शास्त्री नगर किदव ई नगर के बीएल ओ के मतदाताओं के बनने के प्रपत्रों को देखा वहां मौजूद एक 40 वर्षीय शाकिर व उसकी पत्नी नगमा का लेट बोट बनने की जानकारी पत्नी नगमा से ली। तो उन्होंने नया मकान बनाकर रहने की बात कही।स्वयं का मायका सब्जी मंडी के पास रायबरेली है। वह डिटेल भी संलग्न की गयी है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि मुस्लिम मतदाताओं के बुर्का हटाकर उनकी फोटो से मिलान करके ही फार्म जमा करें जिससे वोट डालने में दिक्कत न हो सके। मतदान के समय दिक्कत होती है। साथ ही नये वोटर बनने के प्रपत्रों को भरते समय क्रम संख्या, भाग संख्या,बूथ संख्या व इपिक नम्बर को ध्यानपूर्वक भरकर जमा करने के निर्देश दिये। इस निरीक्षण अभियान में बकेवर नगर के जनता कालेज परिसर मतदान स्थल पर बूथ संख्या 228,229,230,231,232 का निरीक्षण कर बारीकी से नये बोट बनने के फार्मों को देखकर वहां पर मौजूद बीएल ओ व बोटरों से बात भी की।

बूथ संख्या 228 लोहियानगर में 7 फार्म व बूथ संख्या 229 लोहिया नगर आंशिक पर 4 फार्म व बूथ संख्या 230 विधाविहार में 5 फार्म व बूथ 231 किदवईनगर में 6 फार्म,232 शास्त्री नगर में 5 फार्म नये वोटरों ने बोट बनबाने के लिए जमा किये गये। इनको जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित बीएल ओ को सही ढंग से चैक करके जमा करने को कहा। साथ ही बीएल ओ से भाजपा,सपा,बसपा,कांग्रेस के बीएल ए आने की भी जानकारी ली।
इसी तरह लखना के आर गर्ल्स इंटर कालेज व मिडिल स्कूल मतदेय स्थल पर बूथ संख्या 303 पर 4 नये फार्म बूथ संख्या 304 पर 6 फार्म व बूथ संख्या 305 पर 7 नये फार्म बूथ संख्या 306 पर 2 फार्म व बूथ संख्या 307 पर 4 फार्म बीएलओ अनन्त दीक्षित,राजकुमारी,मंजू देवी,विवेक सिंह ने जमा किये। वहीं इस मौके पर भाजपा बीएलए ब्रजेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहे।

