उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में नवनिर्मित “सेंट्रल मॉलिक्यूलर लैब” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने लैब का उद्घाटन करते हुए इसे अनुसंधान, शोध एवं Precision Medicine के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह लैब डीएनए/आरएनए आधारित जांच, रियल टाइम पीसीआर (PCR) जैसी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से संक्रामक रोगों एवं कैंसर का तेज़, सटीक और वैज्ञानिक निदान सुनिश्चित करेगी। इससे रोगियों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल मॉलिक्यूलर लैब न केवल उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपचार की नींव मजबूत करेगी, बल्कि मेडिकल छात्रों, शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों के लिए उन्नत स्तर के अनुसंधान और नवाचार का सशक्त मंच भी प्रदान करेगी। यह पहल यूपीयूएमएस को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, फैकल्टी सदस्य एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लैब की कार्यप्रणाली और उपलब्ध आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी दी गई।

