इटावा में संगीत प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में भांगड़ा नाइट – लोहरी सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 13 जनवरी 2026 को आयोजित होगा, जिसमें हरियाणवी लोकगीतों की लोकप्रिय और चर्चित सिंगर रेनुका पंवार अपनी लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। आयोजन को लेकर युवाओं और संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह कार्यक्रम सात फेरे (Saat Phere) प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड, आरटीओ ऑफिस के पास, इटावा तय किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन लोहरी पर्व की खुशियों को संगीत और नृत्य के रंग में रंगने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान लाइव सिंगिंग के साथ-साथ लाइव ढोल, लाइव डीजे, लाइव बैंड, गिफ्ट गिवअवे और मस्ती से भरपूर माहौल रहेगा। रेनुका पंवार अपने सुपरहिट गानों जैसे 52 गज का दामन, काबूतऱ, छटक मटक समेत कई लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगी। यह आयोजन इटावा के सांस्कृतिक और मनोरंजन जगत में एक यादगार शाम साबित होने की उम्मीद है।
टिकट व्यवस्था को लेकर आयोजकों ने बताया कि सोलो, कपल और वीआईपी एंट्री के अलग-अलग टिकट उपलब्ध हैं। आयोजन को लेकर आयोजकों ने बताया कि दर्शक अपनी सुविधा अनुसार टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बुक करने के लिए इच्छुक लोग https://www.saat-phere.in/ पर जाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। आयोजकों के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग से दर्शकों को एंट्री में सुविधा मिलेगी और कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकेगा। आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है और बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

