कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए और चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के अंत में अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस एवं समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


