वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।

एसएसपी इटावा ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, जिससे पुलिस-जन संवाद को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

इस दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।

