इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अधिवेशन कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर इटावा लाइव के कार्तिकेय शर्मा को पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें शॉल पहनाकर एवं स्मृति शील्ड भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों के साथ समन्वय एवं सकारात्मक संवाद की आवश्यकता पर जोर देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
अधिवेशन में यूनियन पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों व दायित्वों पर विचार-विमर्श करना रहा।

