कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा जरूरतमंदों के लिए राहत कार्य किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों से आए असहाय, निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव की उपस्थिति में कंबल वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर उन्हें ठंड से बचाव का संदेश दिया।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि शीतलहर के समय गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार एवं नगर पालिका परिषद द्वारा ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क है और आगे भी इस प्रकार के राहत कार्य जारी रहेंगे।

