शहर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लालपुरा से सोमवार को श्री 1008 भगवान पारसनाथ जन्ममहोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। जन्ममहोत्सव को लेकर जैन समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है तथा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रातः 7 बजे श्रीजी की भव्य पालकी यात्रा जैन मंदिर लालपुरा से ढोल-नगाड़ों के साथ प्रारंभ होगी। पालकी यात्रा महावीर मार्ग से रंगलाल चौराहा, राजागंज चौराहा, सीओ सिटी चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए तिकोनिया, पक्की सराय, नगरपालिका चौराहा से गुजरते हुए पुनः लालपुरा जैन मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर पहुंचने पर श्रीजी का केसर के जल से अभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन किया जाएगा। पालकी यात्रा के दौरान श्रद्धालु आरती उतारकर भव्य आगवानी करेंगे, जिससे पूरे मार्ग पर धार्मिक वातावरण बना रहेगा।
वहीं सायंकाल 7 बजे श्रीजी की भक्ति नृत्य के साथ भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर जैन समाज ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सहभागिता करने की अपील की है।

