कोतवाली पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को रिकॉर्ड समय में सुरक्षित बरामद कर लिया। सोनी छिपैटी मोहल्ला निवासी नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और महज एक घंटे के भीतर उसे सकुशल खोज निकाला।
इस त्वरित एवं सफल कार्रवाई से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोतवाली थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल जांच शुरू की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
लड़की की सकुशल वापसी पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस के प्रयासों की सराहना की। वहीं पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी आपात स्थिति में बिना विलंब पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

