जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंगलवार को सिटी सर्किल क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया। सीओ सिटी अभयनारायण राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ यह गश्त कोतवाली से शुरू होकर सीओ सिटी चौराहा, राजागंज चौराहा, नगरपालिका चौराहा तथा मुख्य बाजार क्षेत्र सहित भीड़-भाड़ वाले कई मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी।

गश्त के दौरान सीओ सिटी ने स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों एवं राहगीरों से संवाद कर उनकी सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं, समस्याओं और सुझावों की जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। साथ ही पुलिस-जन सहभागिता को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया।

पैदल गश्त के दौरान अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। जाम की समस्या वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने रास्ते में मिलने वाले युवाओं को नशे से दूर रहने और अपराध से बचने की सलाह भी दी।

इस पैदल गश्त में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे गश्ती अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल मजबूत बना रहे।

