भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खानपुर में शहीद स्व. जंतम सिंह यादव (फौजी) की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय सांसद जितेंद्र दोहरे ने पहुँचकर शहीद को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक संगठन उपस्थित रहे। सांसद जितेंद्र दोहरे ने शहीद की प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान सदैव सम्मान और गर्व के पात्र होते हैं। उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की तथा कहा कि शहीदों के परिवार हर संभव सहायता के हकदार हैं।

सांसद ने कहा कि शहीद जंतम सिंह यादव का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को शहीद परिवार से संबंधित सभी आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

