भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कानपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार सांसद रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन उपरान्त नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बुधवार को कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित राजवाला माहेश्वरी मिल पर संचालित नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान् व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुखराम सिन्धी के नेतृत्व में कानपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार सांसद रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन उपरान्त एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी कांग्रेसियों ने अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्यों का स्मरण किया। शोक सभा के दौरान अरूण माहेश्वरी, सचिव जिला कांग्रेस यशपाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष रणवीर यादव पाली, मुलायम सिंह यादव, सतीश पोरवाल, निजाम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

