एसएसपी इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना ऊसराहार पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना प्राप्त होते ही ऊसराहार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध की तलाश शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया तथा उसके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
एसएसपी इटावा ने इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जनपद में हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी समारोह या कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग न करें और ऐसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

