मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर SIR) के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र के खालसा शक्तिकेंद्र स्थित बूथ संख्या 264, काली माता मंदिर पर आज विशेष प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले की भाजपा इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने प्रवासी के रूप में पहुंचकर अभियान का निरीक्षण किया।

प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष ने बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के साथ मिलकर क्षेत्र के मतदाताओं के एसआईआर गणना प्रपत्र (फॉर्म) भरवाए। उन्होंने मौके पर मौजूद आमजन से मतदाता सूची में शामिल होने, संशोधन कराने तथा नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया।

जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है। इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

