वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रिजेश एस. द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें और प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।

एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्पर और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है।
जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और समयबद्ध व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

