संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने संविधान के महत्व, इसकी मूल भावना तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी पुलिस कर्मियों से निष्पक्षता, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संविधान केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है, जो नागरिकों और पुलिस बल दोनों को समान रूप से मार्गदर्शन प्रदान करता है।

पुलिस लाइन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा, देश की एकता-अखंडता की रक्षा तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।

