एसएसपी इटावा के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान संचालित किया गया। निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ निकलकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चेकिंग की।

अभियान के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, बस अड्डों, बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस टीमों ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की, आवश्यक दस्तावेज देखे व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी।

एसएसपी इटावा ने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जनपद में शांति व सुरक्षा का माहौल कायम रहे। पुलिस की सक्रियता से लोगों में सुरक्षा का विश्वास भी और अधिक मजबूत हुआ है।


