भरथना विधानसभा क्षेत्र में कल सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने अपनी देवतुल्य जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड के मौसम में किए गए इस मानवीय प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने मौके पर मौजूद नागरिकों के SIR फार्म भी भरवाए तथा सभी पात्र लोगों को समय से फ़ार्म जमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सांसद के इस सहयोगात्मक कदम के लिए आभार व्यक्त किया।

