भरथना- क्षेत्र के ग्राम कुंअरा में सोमवार की सुबह पौने 10 बजे स्व0 राधेश्याम के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया, जब उनका बेटा श्यामवीर (35 वर्ष) अपने ही दूसरे सूने घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। श्यामवीर सैलून संचालक था। घटना की जानकारी सुबह पौने 10 बजे पत्नी सीमा को तब हो सकी, जब श्यामवीर सैलून जाने के लिए अपने दूसरे घर उनके पास नहीं पहुंचा। जिस पर पत्नी सीमा ने श्यामवीर को मफलर से फांसी पर झूलता देखा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और मृतक के शव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक श्यामवीर की शादी उसके बड़े भाई परशुराम के निधन होने के बाद भाभी सीमा के साथ हो गई थी, बड़े भाई स्व0 परशुराम से सीमा पर एक बड़ी बेटी कु0 खुशी थी, जबकि सीमा से श्यामवीर की शादी के बाद सीमा से के पास एक बेटा गणेश उर्फ गन्नू (10 वर्ष) व दो बेटियां कु0 आशी और सिद्धी समेत कुल चार बच्चे मौजूद हैं। वर्तमान में श्यामवीर तीन बेटियां ,एक बेटे का पिता था। घटना के बाद मृतक श्यामवीर की पत्नी सीमा और बुजुर्ग मां सूरजमुखी व चारों बच्चों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

