रिज़र्व पुलिस लाइन इटावा में आज एक भावुक माहौल में दिवंगत मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार मौर्य को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पुलिस जवानों ने परंपरागत रूप से शस्त्र झुकाकर शोक सलामी दी, जिससे परिसर का वातावरण गमगीन हो उठा। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने दिवंगत मुख्य आरक्षी के सेवाभाव, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को याद करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

श्रद्धांजलि सभा में कई अधिकारी, कर्मचारी एवं परिजन मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

