भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इटावा द्वारा भर्थना विधानसभा में “यूनिटी मार्च पदयात्रा” का आयोजन किया गया।

पदयात्रा में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सक्रिय सहभागिता की। वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में निकाली गई यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और पटेल जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संदेश देती रही।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के नारों के साथ सरदार पटेल के योगदान को याद किया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।


