उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) में मरीजों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने HLL Lifecare Ltd. के साथ अमृत फार्मेसी की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू साइनिंग के दौरान माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि यह पहल मरीज हित में एक बड़ा कदम है और इससे स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुलभ व प्रभावी होंगी। उन्होंने बताया कि अमृत फार्मेसी के माध्यम से मरीजों को रियायती दरों पर दवाएँ, इम्प्लांट और आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
अमृत फार्मेसी की स्थापना से मरीजों के आर्थिक बोझ में कमी आएगी और उन्हें एक ही स्थान पर विश्वसनीय दवाइयाँ व चिकित्सा सामग्री सहजता से मिल सकेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे मरीज-हितैषी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
यह कदम यूपीयूएमएस को प्रदेश में किफायती स्वास्थ्य सेवाओं का एक उत्कृष्ट केंद्र बनाने की दिशा में नई गति देगा।

