विकास भवन इटावा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक जनपदीय वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं। उन्होंने लाभार्थियों को अपने हाथों से उपकरण वितरित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सम्मान, स्वावलंबन और सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने विभाग के इस प्रयास की सराहना की और दिव्यांगजनों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

विकास भवन में हुए इस वितरण कार्यक्रम से लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

