इकदिल में समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी प्रभा (प्रवीण) कुमारी के पिता के निधन के उपरांत सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने दिवंगत के जीवन एवं उनके योगदान को याद करते हुए परिवार को धैर्य बनाए रखने की अपील की।
मुलाकात के समय कई सपा पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

