भाजपा नेता रामशरण गुप्ता की बेटी के शुभ विवाह समारोह में रविवार को शहर के नुमाइश ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भाजपा नेता अंशुल दुबे विशेष रूप से शामिल हुए और नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की कामना की।

समारोह में पहुंचे अतिथियों का आयोजकों ने पारंपरिक विधि से स्वागत किया। विवाह स्थल पर व्यवस्थाएँ आकर्षक एवं भव्य थीं, जहाँ बड़ी संख्या में आमंत्रित मेहमानों ने सहभागिता की। अंशुल दुबे ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे शुभ अवसर समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी सौहार्द को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए उन्होंने रामशरण गुप्ता और उनके परिवार को शुभकामनाएँ दीं।

नुमाइश ग्राउंड में देर शाम तक माहौल उत्साहपूर्ण और उल्लास से भरा रहा।

