वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन परिसर की निगरानी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पर विशेष ध्यान दिया गया।

एएसपी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन के प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल सहित संवेदनशील बिंदुओं पर चैकिंग की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा उनके सामान की तलाशी भी ली गई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत करने के निर्देश दिए। यात्रियों ने भी अभियान के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है। पुलिस विभाग ने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु इस प्रकार के चैकिंग अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे।

