वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस बल ने प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली तथा वाहनों के कागजातों की गहन जांच की। पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट, संशोधित वाहनों, ओवरलोड तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी।

अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ तथा आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा। SSP के निर्देश पर किए गए इस अभियान का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर अंकुश और जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

पुलिस के अनुसार ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि जनपद में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


