इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्रों में कल आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद जीतेन्द्र दोहरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम स्थलों पर पहुँचकर सांसद दोहरे ने जनता से संवाद किया, आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं और विकास एवं जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

सांसद ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित सामाजिक, सांस्कृतिक और जनसम्पर्क कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु केंद्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रमों में सांसद की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार देखने को मिला।


