सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रमों में पहुँचकर उन्होंने आयोजकों, स्थानीय जनता तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास, पार्टी की नीतियों तथा जनसंपर्क को मज़बूत करने पर भी बल दिया। अन्नू गुप्ता की उपस्थिति से कार्यक्रमों में उत्साह का माहौल देखने को मिला तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी विशेष ऊर्जा का संचार हुआ।


