वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों का व्यापक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम, गार्डों की तैनाती तथा आने-जाने वाले ग्राहकों की निगरानी व्यवस्था की विस्तार से जांच की। अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन को सुरक्षा मानकों को नियमित रूप से अपडेट रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया।

एसएसपी के निर्देशानुसार यह अभियान जनपद में अपराध नियंत्रण तथा बैंक सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से चलाया गया है। पुलिस द्वारा किए गए इस निरीक्षण से बैंक कर्मचारियों व उपभोक्ताओं में सुरक्षा को लेकर आश्वस्ति का माहौल देखा गया।

