आज ब्लॉक महेवा एवं चकरनगर में मतदाता गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को पुनरीक्षण प्रक्रिया, मतदाता सूची अपडेट, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा त्रुटियों के सुधार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, सांसद जीतेन्द्र दोहरे सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि सटीक एवं अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी संबंधित कार्मिकों से जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य पूरा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा पुनरीक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के सुझाव भी साझा किए।

