शहर में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात संयुक्त कार्रवाई की, जिसके बाद खनन माफियाओं में खलबली मच गई। कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि खनन माफिया परमिशन की आड़ लेकर रात के समय अवैध खनन कर रहे हैं। जैसे ही यह जानकारी थाना पुलिस को मिली, तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई।

रात के अंधेरे में सड़कों पर दौड़ रहे खनन माफियाओं के डंफरों को रोकते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए। कार्रवाई के दौरान एक मिट्टी से भरा डंफर सिविल लाइन थाना परिसर के बाहर खड़ा करवाया गया, जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण कार्रवाई के विस्तृत विवरण का पता नहीं चल सका। वहीं, खनन माफिया अपने ट्रकों को कार्रवाई से बचाने में जुटे नजर आए, लेकिन पुलिस और विभागीय अधिकारियों की सख्ती के सामने उनके प्रयास नाकाम पड़ते दिख रहे हैं।
संयुक्त टीम की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में डर का माहौल है, जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसी मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि इलाके में अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।

