UPUMS के मेडिकल डिवाइस एडवर्स इवेंट मॉनिटरिंग सेंटर (MDMC) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए Medical Device Adverse Event Reporting (MvPI) पर Sensitization-cum-Hands-on Training कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण सत्र में ग्लूकोमीटर, स्यूचर, वेंटिलेटर, मॉनिटर्स सहित विभिन्न मेडिकल डिवाइसेज़ से जुड़े एडवर्स इवेंट की पहचान, रिपोर्टिंग प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों की पूर्ति तथा MvPI फॉर्म-फिलिंग के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. आशा पाठक एवं फ़ार्माकोलॉजी विभाग की टीम के मार्गदर्शन में हुआ। प्रशिक्षण में डॉ. विशेष कुमार सहित विभागीय रेज़िडेंट्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रतिभागियों को व्यावहारिक समझ विकसित कराने में सहयोग किया।
नर्सिंग ऑफिसर्स की सक्रिय भागीदारी ने सत्र को और अधिक इंटरैक्टिव एवं प्रभावी बनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में मेडिकल डिवाइस सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए एडवर्स इवेंट रिपोर्टिंग संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

