वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना बलरई पुलिस ने तेज़ी और तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा बालिका के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और टीम ने विभिन्न स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। तकनीकी सर्विलांस, सूचना तंत्र एवं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कम समय में ही बालिका का पता लगा लिया।
थाना बलरई पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। परिजनों ने भी इटावा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सतर्कता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उनका बच्चा सुरक्षित वापस मिल सका।
एसएसपी इटावा ने संबंधित पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

