सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुँचकर सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने कार्यक्रमों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करते हुए सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनसंपर्क मजबूत होता है और समाज में सहभागिता एवं विकास की भावना को बढ़ावा मिलता है। क्षेत्र के लोगों ने भी जिलाध्यक्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।


