बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम महानेपुर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सन्तु गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार करते हैं। उन्होंने सभी टीमों को बेहतर खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।
उद्घाटन मैच रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्थानीय खेल प्रेमियों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

