बकेवर:- बकेवर नगर के बहुउद्देशीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति पर दो दिन से डीएपी खाद न आने के चलते किसानों को मायूस होकर बापास लौटना पड रहा है। वहीं एन पी के व यूरिया लेकर कुछ किसानों मजबूरन काम चलाना पड़ रहा है।
डीएपी खाद को लेकर किसानों को गैंहू,बेझर,आलू की फसल बोने के लिए आवश्यकता पड रही है। जिसके लिए किसान बहुउद्देशीय प्राथमिक किसान सहकारी समिति बकेवर पर चक्कर लगाने पड रहे हैं। वहीं बुधवार से डीएपी खाद उपलब्ध न होने के कारण सचिव द्वारा किसानों को एन पी के व यूरिया खाद को दे रहे हैं। जब कि किसानों को डीएपी की आवश्यकता पड रही है। लेकिन मजबूरन किसान एन पी के व यूरिया को ले जा रहे हैं।
जब इस सम्बन्ध में सचिव राजीव गोयल से बात की तो उन्होंने बताया कि डीएपी खाद की अभी रैक नहीं आई इसलिए एन पी के व यूरिया उपलब्ध है। इसको बितरित करने का काम किया जा रहा है। डीएपी रैक आने के बाद ही डीएपी समिति पर उपलब्ध हो सकेगी मांग पत्र भेजा गया है।

