बकेवर:- बिहार राज्य में एनडीए की सरकार के लिए के लिए स्पष्ट बहुमत के बाद इटावा जिले के नगर लखना में भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जबरदस्त पटाखा फोडकर व मिठाई बितरित करके खुशी का इजहार किया गया।
मंडल अध्यक्ष लखना अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में बीती रात्रि बिहार राज्य में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के चलते नगर लखना के सर्राफा बाजार में पटाखा फोडकर खुशी का इजहार किया गया साथ ही मंडल अध्यक्ष द्वारा मिठाई एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई भी दी। व जबरदस्त नारे भी लगाये गये।

इस मौके पर जिला मंत्री ममता कुशवाहा,ध्रुवनारायण अवस्थी एडवोकेट, जगविन्द सिंह चौहान,बृजेन्द्र चौहान,पवन तिवारी,भूरे सिंह,राजू सोनी,महेश वर्मा,नरेन्द्र राठौर,सत्यम चौहान,क्षितिज दीक्षित,अर्पित पोरवाल,मिन्टू दीक्षित,डिम्पल दुबे,दीपक,शिवम शुक्ला सहित अन्य तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

