विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत बंसरी में निर्मित अध्ययन केन्द्र का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन उपजिलाधिकारी–चकरनगर बृहम्मानन्द ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी–चकरनगर यदुवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी, ग्राम प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अध्ययन केन्द्र की व्यवस्था और सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा इसे शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

ग्रामवासियों ने अध्ययन केन्द्र के शुभारम्भ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि इससे बच्चों को बेहतर अध्ययन वातावरण और संसाधन उपलब्ध होंगे।

