लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 17 नवम्बर 2025 को सदर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली “यूनिटी पैदल मार्च” की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आज भाजपा कार्यालय में यात्रा समिति बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।
उन्होंने यात्रा के मार्ग, व्यवस्थाओं, जनभागीदारी एवं संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों और पदाधिकारियों ने तैयारी से संबंधित विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए और कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया। नेताओं ने कहा कि यह पैदल मार्च सरदार पटेल के राष्ट्र एकीकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।

