भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर में आज शांति और सद्भावना के उद्देश्य से आयोजित शांति हवन में स्थानीय ग्रामीणों के साथ अनेक सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सर्वजन सुखाये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने विशेष रूप से पहुंचकर सहभागिता की। उन्होंने हवन में आहुति देकर क्षेत्र में शांति, सुख-समृद्धि और आपसी एकजुटता के लिए कामना की।
ग्रामवासियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नेताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति से कार्यक्रम का माहौल आध्यात्मिक व सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।

