इटावा बस स्टैण्ड, नेविल रोड स्थित दरगाह हज़रत सैय्यद अबुल हसन शाह वारसी आलल्लाहमुकामहू व हज़रत हाजी सैय्यदना महमूद शाह वारसी कुद्दूसे सिररहू की बारगाह में आज 101वें उर्स का पाक अवसर श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया।

उर्स के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव दरगाह पर पहुंचे और चादर पेश की। उन्होंने प्रदेश में अमन, शांति, आपसी भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ की।
दरगाह परिसर में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही। उर्स के कार्यक्रमों के दौरान सूफियाना माहौल, कव्वाली और दुआओं ने वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से भर दिया। लोगों ने नेता जी की उपस्थिति को सौभाग्य बताते हुए दरगाह की इस ऐतिहासिक परंपरा की सराहना की।

