नरहा हविलिया, सकरावा (जनपद कन्नौज) में रामवीर यादव के पिता की आत्मशांति हेतु आयोजित शांतिभोज कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक प्रदीप यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव (चीनी), जिला उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, सपा प्रवक्ता विक्की गुप्ता, जिला सचिव प्रवीन कुशवाह, पूर्व प्रमुख जयराज यादव (पप्पू), जिला पंचायत सदस्य पिंटू यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


