नगर के सराय दयानत दक्षिणी सरैया चुंगी क्षेत्र में मंगलवार को वर्मा डेंटल क्लीनिक एंड इंप्लांट सेंटर की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया। क्लीनिक का शुभारंभ सदर विधायक डॉ. सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक दंत चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने भरोसा जताया कि नई शाखा लोगों को बेहतर और उन्नत उपचार उपलब्ध कराएगी।

क्लीनिक के संचालक डॉ. मोहित सिंह ने बताया कि इस ब्रांच में एडवांस डेंटल इंप्लांट, रूट कैनाल, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री सहित अत्याधुनिक मशीनों और तकनीक से दंत उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक, मेडिकल स्टाफ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

